*जंगल को बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा-कुलपति
रोहतक/हरियाणा- पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा वैदिक चिंतन है। हमें वन्य संपदा के संरक्षण को राष्ट्रीय कर्त्तव्य मानना चाहिए। जंगल राष्ट्र की प्राकृतिक संपदा होते हैं, इन्हें बचाने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा, इस बारे जागरूकता की अलख जगानी होगी।
यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में एनसीसी कैडेट्स की साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना करते हुए व्यक्त किए।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सुरक्षा, स्वच्छता एवं पर्यावरण बारे जागरूकता आज समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि एनसीसी कैडेट्स इस रैली के जरिए सुरक्षा के साथ पर्यावरण व स्वच्छता की अलग को जगाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुदूर लेह से एनसीसी के माध्यम से आम जन को स्वच्छता, पर्यावरण, ऊर्जा व जल संरक्षण के साथ प्लास्टिक मुक्त के प्रति जागरूक करने का कार्य एनसीसी कैडेट्स ने किया, जो काबिले तारिफ है।
एनसीसी ग्रुप रोहतक के डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल के. बालाजी ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने इस साइकिल जागरूकता यात्रा के भिन्न-भिन्न पड़ावों में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि पर्यावरण,ऊर्जा व जल संरक्षण हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम पर्यावरण,ऊर्जा व जल संरक्षण की मुहिम में कामयाब हो गए तो हमारा राष्ट्र विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बन जाएगा।
रोहतक के डिप्टी ग्रुप कमांडर ने एनसीसी कैडेट यात्रा के दौरान पंपलेटों का वितरण भी किया। एनसीसी की यात्रा लेह से 16 अगस्त को प्रारंभ हुई थी जबकि दूसरी शिमला से 22 सितम्बर को प्रारंभ हुई थी। एनसीसी के साइकिल यात्रा में तीन राज्यों व चार यूटी की एनसीसी यूनिट के 1200 से अधिक कैडेट ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।
इस अवसर पर मदवि के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. रणदीप राणा, कर्नल के.एस. नुपूरी, ले. कर्नल आर.के. परमार, ले. कर्नल वैरून्नी, डा. प्रदीप सिंह, सुबेदार मेजर अजय कुमार, कैप्टन जसवंत सिंह, सुबेदार देवेंद्र सिंह, हवलदार नकुल व नौसाद अली आदि उपस्थित थे।
– रोहतक से हर्षित सैनी