*शेरकोट खो बैराज के नवनिर्माण ब्रिज से कूदकर 17 वर्षीय युवती ने गवाई अपनी जान।
बिजनौर/शेरकोट- कल दोपहर लगभग 1 ,30 बजे शेरकोट खो बैराज के नवनिर्माण बने पुल से कूदकर थाना धामपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम नसीरपुर बनवारी निवासी स्वर्गीय रघुवीर सिंह की पुत्री सोनी ने खौ नदी में कूदकर अपनी जान गवां दी।सड़क चलते राहगीरों ने युवती को कूदते हुए देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही शेरकोट थाना अध्यक्ष अनुज कुमार तोमर घटनास्थल पर पहुंचे । तथा कुछ समय पश्चात क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ सुनीता दाहिया भी घटनास्थल पर पहुंच कर युवती की खोज में लगे। काफी संघर्ष करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। ।पुलिस और लोकल गोताखोरो की काफी संघर्ष करने के बाद भी कोई सुराग नही मिल पाया।उसके बाद राज्य आपदा मोचन बल (sdrf ) लखनऊ( hcp) द्वारा गोताखोरों द्वारा लगातार तलाश जारी थी। काफी घंटों संघर्ष करने के पश्चात राज्य आपदा मोचन बल को मिली कामयाबी ।परंतु ।युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए ।ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूत्रों के अनुसार युवती ने पुल से कूदने से पहले एक सुसाइट नॉट लिखा था। जिसमें लिखा था। सॉरी, मम्मी जी में अपनी मर्ज़ी से अपनी जान गंवा रही हूं।मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाओ नही है।युवती के कूदने का कोई मुख्य कारण पता नही चल पाया है ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस जाँच में जुड़ी है
शव को निकालने में सहायक टीम राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) लखनऊ द्वारा Hcp अजय कुमार राम के हमराह निम्न आरक्षियों संजय यादव, राजू वर्मा, अर्पित सिंह, सतेन्द्र सिंह, अजय कुमार, राजू सिंह, अजय सिंह, कुशल कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, सोहन, शिवम कुमार, गुलशन कुमार के द्वारा थाना शेरकोट से
रिपोर्ट-अमित कुमार रवि