फरीदपुर, बरेली। बुधवार को फरीदपुर टोल प्लाजा पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बाइक चालकों को हेलमेट लगाने की प्रेरणा देते हुए यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। बुधवार को एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक टीम के साथ फरीदपुर के टोल प्लाजा पर पहुंचे। तमाम लोग बगैर सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहनों को चलाते हुए जा रहे थे। जबकि अधिकतर बाइक सवार हेलमेट नही लगाए हुए थे। उन्होंने बाइक सवारों एवं कार चालकों को रोककर सड़क सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट लगाने एवं बाइक सवारों को हेलमेट लगाने का सुझाव दिया। चार पहिया चालको को सड़क सुरक्षा नियमों के पंपलेट देकर कोहरे मे सावधानी पूर्वक वाहनो को चलाने का अनुरोध किया। इस दौरान टोल प्लाजा मैनेजर मिथिलेश राय, संजीव गुप्ता, अकाउंटेंट आकाश उपाध्याय सहित टोल प्लाजा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव