एनएचआई को डीएम ने पत्र लिखकर कहा पहले सर्विस रोड कराएं ठीक

बरेली। बरेली – सीतापुर हाईवे पर फतेहगंज पूर्वी के हुलासनगरा क्रासिंग के निर्माणाधीन पुल पर लेटलतीफी से नाराज डीएम नितीश कुमार ने एनएचएआई को पत्र लिखकर कहा कि पुल बनता रहेगा, पहले सर्विस रोड ठीक कर दे। यहां धूल के उड़ते गुब्बार आने जाने वालों को सिर्फ मुश्किल नहीं बनाते हैं। आए दिन हादसे भी होते है। हाईवे के निर्माण का टेंडर वाले ईरा इंफ्रास्ट्रक्चर के ब्लैक लिस्ट होने के बाद फतेहगंज पूर्वी के हुलासनगरा क्रासिंग का पुल भी अटक गया। दो साल पहले अधूरे पुल को बनाने के लिए दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई। दिल्ली की एक कंपनी को पुल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। प्रोजेक्ट लागत 46 करोड़ रुपये है। निर्माण शुरू होने के बाद रेलवे ने पुल के गार्डर की गुणवत्ता को लेकर शंंका जता दी। इसके बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट को गार्डर गुणवत्ता जांचने के लिए जिम्मेदारी दी गई। रिपाेर्ट में एक्सपर्ट ने लिखा कि कुछ बदलाव के साथ पुराने गार्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नए गार्डर पर पुल बनाने के विकल्प दिए। इसके बाद पुल की डेटलाइन दिसंबर 2020 तय हो गई। लेकिन पुल निर्माण पर ठेका कंपनी की गति बहुत धीमी रही। हर रोज लोग यहां जाम से जूझते हैं। डीएम नितीश कुमार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए एनएचएआई को पत्र लिखा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *