मीरगंज, बरेली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) द्वारा साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गुरुवार रात मीरगंज क्षेत्र के गांव सैंजना मे भी छापेमारी की। देर रात टीम ने एक गांव के दो युवकों को हिरासत में लेकर करीब एक घंटे तक पूछताछ की। चर्चा है कि टीम ने दोनों युवकों के घर से कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए है। पिछले दिनों एनआईए ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक मामले मे शेख सुल्तान सलाह उद्दीन उर्फ अयूबी को गिरफ्तार किया था। जांच की कड़ी में टीम अब उसके कथित सहयोगियों के यहां छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार रात डिप्टी एसपी के नेतृत्व मे एनआईए की टीम बरेली पहुंची और स्थानीय प्रशासन व पुलिस से संपर्क किया। गवाह के तौर पर टीम ने प्रशासन के दो कर्मचारियों को साथ लिया और सुरक्षा के लिए पुलिस लाइन से फोर्स लेकर टीम मीरगंज तहसील के गांव सैंजना मे पहुंची। इस गांव में टीम ने दो अलग-अलग घरों के दो युवकों को हिरासत में लेकर करीब एक घंटे तक पूछताछ की। एनआईए टीम ने दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान उनके घरों में तलाशी ली और उनके मोबाइल की भी जांच पड़ताल की। इस दौरान गांव के किसी भी व्यक्ति को पुलिस ने पास नही आने दिया। बताया जाता है कि टीम को इन दोनों के घरों से कुछ दस्तावेज टीम अपने साथ लेकर गई है। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को छोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव