बिशारतगंज, बरेली। जनपद के थाना बिशारतगंज मे अलीगंज बॉर्डर स्थित।एथेनॉल प्लांट मे सोमवार को हादसा हो गया। प्लांट में बॉयलर फटने से तेज धमाके के बाद आग लग गई। जिससे खलबली मच गई। आग से फैक्ट्री के पांच कर्मचारी घायल हुए है। दमकल विभाग को पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पा लिया। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आस-पास भीड़ को काबू किया। साथ ही घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। खेत मे काम कर रहा किसान घायल हो गया। सोमवार को बिशारतगंज थाना क्षेत्र मे आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के मैसर्स एसएनजे वायो प्रोडक्टस प्रा.लि. एथेनॉल प्लांट है। इसमें सुबह दस बजे ओवर हीट होने से प्लांट में आग लग गई। तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब तीन सौ मीटर से ज्यादा दूर गेंहू के खेत मे जा गिरी। पुर्जे खेत में बिखर गए। इससे खेत में काम कर रहे इस्माइलपुर निवासी किसान कुंभकरण घायल हो गए। तेज धमाके से आसपास का इलाके के लोग घबरा गए। प्लांट के आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर भी खेतों से भाग गए। इधर, प्लांट में काम कर रहे 39 मजदूर व ठेकेदार भी आग को देख प्लांट से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लांट के कई मजदूर तो दीवार फांदकर भागे। घटना के बाद फैक्टरी के मैनेजर व स्टाफ मौके से भाग गया था। सूचना पर आंवला व बरेली से दमकल की कई गाड़ियां के साथ एनडीआरएफ व एसडीआरएफ, इफको व रेलवे स्टेशन रोड स्थित तेल डिपो की फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। एडीएम संतोष कुमार, एसडीएम नहने राम, सीओ नितिन कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा है। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटना के दौरान किसान कुंभकरण सहित थाना अलीगंज के पांडी गांव निवासी दो मजदूर आदेश व चंद्रेश के झुलसने की बात बताई जा रही है। दोनों मजदूरों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठेकेदार ने बताया कि इस बॉयलर प्लांट में मक्के व चावल के रस से अल्कोहल तैयार होता है। इसकी क्षमता चार लाख लीटर की है।।
बरेली से कपिल यादव