एडी बेसिक स्कूलों का किया निरीक्षण, दो घंटे बच्चों को पढ़ाया

बरेली। जिले के बेसिक स्कूलों मे शिक्षा की गुणवत्ता व कायाकल्प सहित अन्य संचालित योजनाओं की सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अब्दुल मोबीन ने निरीक्षण किया। गुरुवार को सबसे पहले शिक्षा निदेशक ने क्यारा ब्लॉक स्थित कांधरपुर के उच्च प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन और स्कूल मे बच्चों के लिए शुरू कराए गए प्रयासों की सराहना कर शिक्षकों को बधाई दी। करीब नौ बजे स्कूल पहुंचे शिक्षा निदेशक ने शिक्षको की उपस्थिति पंजिका सहित जरूरी पंजिकाओं को देखा। इसके बाद एक – एक कर कक्षाओं मे जा पहुंचे। बच्चों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित कई विषयों के बारे में बच्चों से जानकारी ली। बच्चों को विषयवार कक्षाओं में प्रमुख पाठ्यक्रमों को भी करीब दो घंटे समझाते दिखे। इसके बाद उन्होंने फरीदपुर स्थित डायट और भोजीपुरा के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए विनय कुमार, शिक्षा सलाहकार, डायट प्राचार्य सहित शिक्षक आदि उपस्थित रहे। स्कूल मे प्रधानाध्यापक शबीना परवीन की ओर से रंग- बिरंगे बोर्ड के जरिए बच्चों को विषयवार पढ़ाने के लिए नवाचार की शुरूआत की गई है। निरीक्षण को पहुंचे शिक्षा निदेशक ने भी बोर्ड पर बच्चों को पढ़ाया। अंक ज्ञान, हिंदी ज्ञान ओर गणित ज्ञान के लिए विशेष रूप से तैयार कराए गए बोर्ड की उन्होंने प्रशंसा कर प्रधानाध्यापक द्वारा शुरू कराए गए इस नवाचार को सराहा। स्कूल में बच्चों के प्रदर्शन, साफ- सफाई और संचालित गतिविधियों से खुश शिक्षा निदेशक ने स्कूल की शैक्षिक स्तर की सराहना कर अपने विचार दर्ज किए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *