बरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के तेजतर्रार और ईमानदार आईपीएस एडीजी जोन रमित शर्मा को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। दिल्ली से पदक आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे। जबकि जोन आफिस मे शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गैलेंट्री मेडल से नवाजा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले के आठ अन्य पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही कोहाड़ापीर मे लूट के आरोपियों का डबल एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत को भी गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया है। 1999 बैच के आईपीएस रमित शर्मा फिलहाल बरेली जोन के एडीजी हैं। वह प्रदेश के कई जिलों व शहरों में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं। करीब 25 साल की पुलिस सेवा में उनके उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखकर उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। जोन कार्यालय के इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को लूट के दो बदमाशों के बड़ा बाईपास पर अहलादपुर मे हुये एनकाउंटर ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए गैलेंट्री मेडल प्रदान किया जायेगा। वह वर्तमान में बरेली जोन कार्यालय में तैनात हैं। एनकाउंटर में उनके साथ तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत भी शामिल रहे। इन्हें भी यह सम्मान दिया जाएगा। वही अशोक मीणा वर्तमान में एसपी सोनभद्र, कुलदीप कुमार सीओ संभल व प्रवीण अहलावत सहारनपुर में सिपाही के पद पर कार्यरत है।।
बरेली से कपिल यादव