बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में बुधवार को एडीएम प्रशासन एवं एसपी ग्रामीण ने सीएचसी व थाने का निरीक्षण किया। बुधवार को सबसे पहले दोनों अधिकारी करीब एक बजे फतेहगंज पश्चिमी थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाने के अभिलेख सहित रखरखाव व भूमि पूजन को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।साथ ही खुराफात करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस को हर जगह तैनात रहने के लिए कहा और घर से बाहर कोई भी कार्यक्रम न करने पाएं। इसके बाद एडीएम प्रशासन बीके सिंह व एसपी ग्रामीण डॉ संसार सिंह कस्बे की सीएचसी पर पहुंचे। जहां एडीएम प्रशासन ने कोविड-19 के तहत लिए जा रहे सैंपल के बारे में सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा से जानकारी ली। इसके साथ ही अभिलेखों को भी देखा और साफ सफाई राख्ने के निर्देश भी दिए। कोरोना सैंपल प्रतिदिन लिए जाने पर डॉ की तारीफ भी की। इसके बाद दोनों अधिकारी मीरगंज की तरफ निकल गए। एडीएम प्रशासन ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी कस्बे में लगातार साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह सहित पुलिस बल टीम साथ रही।।
बरेली से कपिल यादव