बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को ब्लॉक सभागर मे एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने संचारी रोग पर नियंत्रण करने के लिए प्रधान, सचिव, पंचायत सहायक को गांव मे साफ सफाई और दवा, एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश दिए है। गुरुवार को ब्लाक सभागार मे आयोजित संचारी रोग के रोकथाम की बैठक मे दोपहर के बाद पहुंचे एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने कस्बा और गांव में फैल रहे डेंगू बुखार से हो रही मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधान और सचिव से गांव की हर गली में साफ सफाई कराने और एन्टी लार्वा का छिडकाव कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पराली जलाने वाले किसानों को उससे होने वाले नुकसान गांव गांव जाकर किसानों की बैठक कर बताने की अपील की है। एसडीएम राजीव शुक्ला और सीओ हर्ष मोदी ने मच्छरदानी लगाकर मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की। बैठक में बीडीओ आशीष पाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र यादव व प्रधान, सचिव, पंचायत सेवक मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव