बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे एटीएम कार्ड बदलकर शातिर ने महिला के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। इस मामले मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज मुकदमा राजीव कॉलोनी सुभाषनगर निवासी मधु चौहान ने कराया है। मधु चौहान का कहना है कि सोमवार को वह सुभाषनगर मे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मे रुपये निकालने गई थी। मगर वहां से रुपये न निकलने पर वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर गई। वहां एक अनजान युवक ने मदद के बहाने उन्हें बातों में फंसाया और एटीएम कार्ड बदल दिया। कुछ देर बाद बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइंस शाखा से चार बार मे उनके अकाउंट से 28 हजार पांच सौ रुपये निकलने का मैसेज आया। इस पर उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया तो वह बदला हुआ मिला। जिस पर जान आलम नाम लिखा था। मधु का आरोप है कि एटीएम मे मिले व्यक्ति ने उनका कार्ड बदलकर यह ठगी की है। उनकी तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान के लिए एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव