बरेली। रविवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आदिनाथ चौक (डमरू चौराहे) पर कैंप लगाकर एक हजार पौधे बांटे। सपा के प्रदेश महासचिव अताउर रहमान और आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण कर ही हम ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते है। दरअसल, समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश मे एक जुलाई से सात दिवसीय पौधरोपण अभियान चला रही है। इसके तहत हर दिन पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जगह-जगह पौधरोपण कर रहे हैं। इसी तहत रविवार को आदिनाथ चौक पर मोहम्मद कलीमुद्दीन ने कैंप लगाकर सपा के सांसद और विधायक की मौजूदगी मे नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, अमरूद, अनार, इमली, जामुन आदि के करीब हजार पौधे बंटवाए। इस दौरान शमीम खान सुल्तानी, कदीर अहमद, ई अनीस अहमद, अगम मौर्य, मयंक शुक्ला, मो साजिद, राजेश अग्रवाल, अरविंद यादव, खालिद खान लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव