*बिजावर विधायक ने सीएम को सौंपा आधा दर्जन मांगों का पत्र
मध्यप्रदेश/बिजावर। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे। शुक्रवार को हुई मुलाकात के दौरान विधायक श्री शुक्ला ने बिजावर क्षेत्र के विकास के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक को सभी कार्यों के प्रति सकारात्मक आश्वासन दिया है।
विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री से उनकी दूसरी मुलाकात थी जिसमें उन्होंने जटाशंकर धाम में रोप-वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने, बिजावर के महाविद्यालय में बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू कराने, बिजावर में शीघ्र ही सिविल अस्पताल शीघ्र शुरू कराने, विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईशानगर को नगर परिषद घोषित कराने, किशनगढ़ क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी और बिजली की व्यवस्था कराने, बिजावर और पवई से बिजली की व्यवस्था कराने, देवरा में बिजली का सब स्टेशन खोले जाने एवं हैंडपंप अतिरिक्त खनन का मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र लेने के बाद मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर यथाशीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।