एक मुश्त समाधान योजना में मंडल में प्रथम रहा फतेहगंज पश्चिमी डिबीजन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बिजली विभाग की ओटीएस (एक मुश्त समाधान) योजना मे फतेहगंज पश्चिमी उपखंड को चार मंडलों मे पहला स्थान मिला है। मंगलवार को योजना के अंतिम दिन भी काउंटरों पर लोगों की लाइनें लगी रही। देर शाम तक लोगों ने योजना में पंजीकरण कराकर बिजली बिल की धनराशि जमा की। प्रदेश सरकार ने गत आठ नवंबर को बकाया बिजली बिल पर लगे ब्याज को माफ करने के लिए ओटीएस योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत तीन अलग-अलग चरणों मे बकाया बिल पर लगे ब्याज को माफ करने के साथ ही चोरी के मुकदमे में फंसे उपभोक्ताओं को भी 100 और 80 प्रतिशत की छूट दी गई। एसडीओ अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि योजना मे मीरगंज मे उपखंड में उपभोक्ताओं ने ओटीएस मे पंजीकरण 5764 और फतेहगंज पश्चिमी उपखंड में 8976 पंजीकरण कराए। दोनों उपखंडों में 14740 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। उपभोक्ताओं ने योजना में मीरगंज 6.01 करोड फतेहगंज पश्चिमी मे 11.30 करोड़ कुल 17 करोड़ 33 लाख रुपये का बकाया बिल जमा किया। योजना का 16 जनवरी को समापन हो गया है। चार मंडलो में फतेहगंज पश्चिमी को उपखंड को पहला स्थान मिला है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *