बिहार: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत मिश्ररौलिया गांव निवासी किसान नन्द किशोर राय उफॅ बेचन राय पहलवान ने , अपनी मेहनत के बल पर एक भैंस “दो लाख पाचं हजार” रुपए मे बेच कर, क्षेत्र मे एक कृति कायम किया है । भैंस को देखने दर्जनो व्यापारी सहित किसानो ने गांव उनका नीव स्थान पहुंच कर भैंस को देखते मुबारकबाद दिया है । भैंस को व्यापारी सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा निवासी उमेश राय से खरीद कर गद गद है । उमेश ने बताया कि यह भैंस सिक्किम के मंडी की शोभा बढ़ाए गा ।पहलवान ने बताया कि इस का बच्चा है, जो दो साल मे तैयार हो जाएगा ।वह भी देखने योग्य रहे गा ।पहलवान सपरिवार मवेशी को पोसने मे पुरी मेहनत कर इलाका मे नाम रौशन किया है । लोग इन्हे मुबारकबाद देने मे तांता लगा हुआ है। – नसीम रब्बानी, पटना – बिहार
एक भैंस दो लाख पांच हजार में बेच कर क्षेत्र में एक कीर्ति की कायम
