आजमगढ़ – गम्भीरपुर पुलिस एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर 02 पशु बरामद किया है , दौरान एक पशु तस्कर के फरार हो जाने से पुलिस की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरेंद्र यादव अपने हमराही के साथ गश्त पर थे कि दिन में लगभग 3:15 बजे एक टाटा मैजिक पर पशु तस्कर एक गाय और एक बछड़े को लादकर ले जा रहे थे आशंका होने पर चौकी प्रभारी ने वाहन को घेराबंदी कर पकड़ लिया। इस दौरान एक तस्कर वाहन से कूद कर भाग निकला लेकिन पुलिस ने दूसरे तस्कर को पकड़ लिया। पकड़ा गया पशु तस्कर अजहर पुत्र अब्दुल वदूद ग्राम मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर तथा फरार पशु तस्कर बुनैल पुत्र कल्लू मोहम्मदपुर भिडीया का निवासी बताया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। वही दिन दहाड़े पुलिस के सामने ही एक पशु तस्कर के भाग जाने से पुलिस की कार्यकुशलता को संदेह प्रकट करता है यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक स्थानीय ने बताया की दबोचे गए तस्कर को लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस अपनी वाह वाही बता रही है।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आज़मगढ़
एक पशु तस्कर किया गिरफ्तार: बरामद किये दो पशु
