एक करोड़ स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

बरेली। गुरुवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पीलीभीत रोड के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक किलो 23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान बसंत विहार इज्जतनगर निवासी कासिम शेख (28) और रहपुरा चौधरी इज्जतनगर सलीमउल्ला उर्फ बाली (26) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मेरठ यूनिट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने गुरुवार की दोपहर को कांशीराम द्वार पीलीभीत रोड के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि वह अपने साथी सद्दाम खां, फरमान खां, सरताज और साहिद के साथ मिलकर कच्चा स्मैक पाउडर तैयार करते हैं। उसके बाद उसी पाउडर से स्मैक बनाकर जगह-जगह घूमकर सप्लाई करते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *