एक एकड़ भूमि में 120 से 125 दिनों के अंदर 40 कुंतल धान पैदा कर किसान ने बनाया रिकार्ड

सीतापुर- विकासखंड बिसवां के ग्राम पिपरा कला निवासी किसान मजिंद्र सिंह ने अपने खेतों में अपनी मेहनत लगन और बुद्धिमता का परिचय देते एक एकड़ भूमि में 120-125 दिनों के अंदर 40 कुंतल धान पैदा कर रिकार्ड बनाया है।

सीतापुर के बिसवां तहसील क्षेत्र के विकासखंड बिसवां के ग्राम पिपरा कला निवासी किसान मजिंद्र सिंह ने अपने खेतों में अपनी मेहनत लगन और बुद्धिमता का परिचय देते एक एकड़ भूमि में 120-125 दिनों के अंदर 40 कुंतल धान पैदा कर रिकार्ड बनाया है। स्थानीय किसान उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।उन्होंने बताया कि वे धान की खेती के लिए बीज लेने बिसवां कस्बे की श्री फर्टिलाइजर पंहुचे और धान की फसल के बारे में बातचीत की वहां के प्रोपराइटर कृतिन जायसवाल ने उन्हें सवाना सीड्स की सवा-7501 और सवा-7301 किस्मों बारे में बताया उनकी बातों पर विश्वास करके इन दोनों प्रजातियां को अपने खेतों में लगाया जिससे उन्होंने 120-125 दिन के अंदर उन्हें एक एकड़ में 40 कुंतल धान की पैदावार हुई। उन्होंने बताया कि फसल की खास बात यह है कि अन्य सीडस की फसल अपेक्षा इसकी फसल में बाली लंबी और मजबूत होती हैं और गिरने के प्रति सहनशील हैं और इनमें रोग कम लगता है और इसमें खाद और कम पानी भी कम लगता है।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *