भदोही- वरिष्ठ कालीन निर्यातक विनय गुप्ता एवं राजीव गुप्ता एक्सीलेंट कार्पेट कैम्पस में होली के पावन पर्व पर भदोही की गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुप्ता द्वय के कालीन कैम्पस में होली पर्व पर नगर के हर वर्गो का समावेश देखने को मिला।गुप्ता द्वय के कालीन कैम्पस में मुस्लिम बंधुओं ने जहां अपने हिन्दू भाई से गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी तो वहीं हिन्दू भाइयों ने भी उन्हें स्नेह से गले लगा कर मुबारकबाद दी और गोझिया नमकीन दही बड़ा तो नाना प्रकार के व्यंजनों से स्वागत किया।हिन्दू मुस्लिम का यह विहंगम दृश्य भदोही की गंगा जमुनी तहजीब में चार चांद लगा रहा था।एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर यह सिद्ध कर रहे थे कि जिस तरह भदोही की रंग बिरंगी कालीन हम एक साथ मिल कर बनाते है उसी तरह हम हर पर्व को भी एक साथ मिल कर मनाते है जो दुनिया के लिए नज़ीर है।होली पर मुस्लिम भाई अपने हिन्दू भाई के घर जा कर गोझिया खाते है तो वही हिन्दू भाई भी अपने मुस्लिम भाई के घर जा कर सेवइयां खा कर गले मिलते हैं। यह है हमारे भदोही की मोहब्बत जिस पर शहर वासियों को नाज है।इस अवसर पर सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी शफीक अहमद राईन हाजी आज़ाद खान बापू पत्रकार आफताब अंसारी नूरैन खां हन्नान अंसारी विनोद यादव दीपू विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
-पत्रकार आफताब अंसारी