फूलपुर। एकल विद्यालय फूलपुर की स्वयं सेवक आचार्य बहनों ने सोमवार को थाना फूलपुर पहुंचकर एस एच ओ दीनदयाल सिंह अतिरिक्त एस एच ओ सतीश कुमार चौकी प्रभारी आदि को रक्षा सूत्र बांधा और पुलिस से सुरक्षा की गारंटी ली। बता दे कि समाज इतना दूषित हो चुका है कि बहनों की रक्षा करना कठिन प्रश्न बनता जा रहा है। एकल विद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने अपनी तथा हर बहनों की सुरक्षा का वचन रक्षा सूत्र के माध्यम से लिया। मंडल प्रभारी आलोक गुप्ता ने बताया कि फूलपुर में तीन सौ गांव लिए गये है। प्रयागराज में कुल छः सौ गांव लिए गए हैं । स्वयंसेवक आचार्य बहनों को संस्था की ओर से एक हजार रूपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मौके पर नये थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह अतिरिक्त थाना प्रभारी सतीश कुमार चौकी इंचार्ज दुर्गेश कुमार राय, राममिलन यादव, अमीरुद्दीन, भाजपा नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा काका, भाजपा नेता धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, प्रधान पति योजना प्रमुख संजय, योजना प्रमुख साधना, संघ प्रमुख ममता वर्मा आदि मौजूद रहे।