एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसपी सिटी से मिले सपा नेता

बरेली। जोगीनवादा मे बवाल के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सपा नेताओं ने सवाल उठाए है। बुधवार को उन्होंने एसपी सिटी राहुल भाटी से मिलकर दूसरे समुदाय की रिपोर्ट न लिखने और घायलों का मेडिकल न कराने पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि जिस मार्ग पर विवाद हुआ। उससे कांवड़ यात्रा कभी नही निकली है। फिर भी पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस उसी मार्ग से कांवड़यात्रा निकलवा रही है जो पहले से तय है। सपा नेताओं ने दूसरे समुदाय की तहरीर पर जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि पुलिस के एकतरफा कार्रवाई करने से लोगों मे गलत संदेश जा रहा है। जो महिलाएं 23 जुलाई को पथराव मे घायल हुई थी। उनकी भी रिपोर्ट नही लिखी गई। उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं पर विवादित रूट से ही कांवड़ यात्रा निकलवाने की कोशिश करने से माहौल खराब होने की आशंका जताई। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी किसी भी बवाली और खुराफाती का पक्ष नही लेती। उनकी मांग सिर्फ इतनी है कि जिन लोगों के साथ मारपीट हुई। पुलिस उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई करे। सपा नेताओं मे जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, मनोहर पटेल, राजेश अग्रवाल समेत कई और नेता शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *