बरेली। रविवार की दोपहर बाद मे मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस मे टोल प्लाजा पार कर कुछ दूरी पर अचानक आग लग गई। एम्बुलेंस मे धुंआ उठता देख ड्राइवर ने एम्बुलेंस को रोक लिया साथ ही तेजी दिखाते हुए ड्राइवर ने सबसे पहले मरीज और तीमारदारों को निकाला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। वही ड्राइवर आग को स्थानीय लोगों की मदद से काबू में करने की कोशिश करता रहा। बाद मे ड्राइवर ने आग पर स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस भी पहुंच गई तब तक आग को शांत देख पुलिस ने भी राहत की सांस ली। पुलिस के मुताबिक आकाश नाम के मरीज को एम्बुलेंस द्वारा बरेली से उपचार के लिए मेरठ ले जाया जा रहा था तभी इंजन में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। ड्राइवर ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद दूसरे एम्बुलेंस से मरीज को मेरठ भेजा रहा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आकाश 19 वर्ष पुत्र राजवीर निवासी गड़ा थाना धनारी जिला संभल को एम्बुलेंस नंबर UP41जी3948 से मेरठ ले जाया जा रहा था तभी टोल क्रॉस करते अचानक इंजन मे आग लग गई। आग को बुझाया गया। मरीज सुरक्षित है। दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर उपचार के लिए मेरठ भेजा जा रहा है। मरीज के परिवार के लोग उसके साथ मे है। फतेहगंज के इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि इस घटना से मार्ग पर यातायात प्रभावित नही हुआ और स्थिति सामान्य बनी रही।।
बरेली से कपिल यादव