एंटी करप्शन टीम ने बीच सड़क पर 25 हजार रिश्वत लेते पकड़ा चाइल्डलाइन का कोआर्डिनेटर, हंगामा

बरेली। जनपद के चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते बीच सड़क पर रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र के नाम पर कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार और रिया ने एक युवक को जेल भिजवाने का डर दिखाकर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आर्डिनेटर ने नाबालिग किशोरी का विवाह कराने के आरोपी उसके परिजनों को धमकाकर रुपये लिए थे। टीम ने उसे पकड़ा तो खींचतान के बीच उसने सड़क पर हंगामा किया। पूछताछ मे उसने चाइल्ड लाइन की काउंसलर रिया और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र के कहने पर घूस लेने की बात कही है। टीम के अनुसार थाना इज्जतनगर क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की हाल ही मे परिजनों ने शादी कर दी थी। बाल कल्याण समिति मे इसकी शिकायत हुई थी कि बालिग होने से तीन महीने पहले ही किशोरी की शादी कर दी गई है। इसकी जांच की जा रही थी। आरोप है कि चाइल्ड लाइन का कोआर्डिनेटर सौरभ गंगवार और काउंसलर रिया किशोरी के घर पहुंच गए। उन्होंने किशोरी के माता-पिता को धमकाया कि आपने अपनी नाबालिग बेटी की शादी की है, इसलिए आपको जेल जाना होगा। अगर जेल नही जाना है और काम कराना है तो 25 हजार रुपये देने होंगे। सौरभ ने कहा कि आपका काम बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र से करा दूंगा। आपको अपनी बेटी को समिति के समक्ष पेश कराना होगा। इसके लिए एक शपथ पत्र हमारे बताए अनुसार बनवाना होगा। इसी क्रम मे लड़की को शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति के निर्देश पर सौरभ गंगवार ने शिकायतकर्ता को साथ ले जाकर नोटरी शपथपत्र बनवाया। इसके बाद सैनिक पेट्रोल पंप के पास रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपये सौरभ गंगवार ने ले लिए। चूंकि मामले में एंटी करप्शन टीम के पास पहले से ही शिकायत हो चुकी थी तो टीम आसपास ही मौजूद थी। ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार और उनकी टीम के सदस्यों ने बीच सड़क पर ही सौरभ को पकड़ लिया। उसकी पीछे की जेब से वही नोट बरामद किए गए जो टीम ने रखवाए थे। शुरुआत मे सौरभ माजरा समझ नही पाया तो उसने टीम से भिड़ने की कोशिश की। बहस होती देख मौके पर भीड़ लग गई। सादा कपड़ों मे एंटी करप्शन टीम को लोग पहचान नही सके और दो पक्षों का विवाद समझकर वीडियो बनाने लगे। हालांकि हकीकत पता लगते ही लोग हट गए। टीम ने सौरभ के हाथ धुलवाए तो वह गुलाबी हो गए। इसके बाद टीम उसे कोतवाली ले गई। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *