बरेली। बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने तहसील सदर के अमीन को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।अमीन ने बकाया बिजली बिल की आरसी की तारीख बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर अमीन को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी अमीन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने बताया कि थाना किला क्षेत्र मे मोहल्ला पंजाबपुरा के रहने वाले मोहम्मद याकूब खान के खिलाफ तहसील से बिजली की आरसी जारी हुई थी। आरसी तहसील मे तैनात रामजी शरण को मिली थी। तहसील के संग्रह अमीन रामजी शरण ने कार्रवाई और गिरफ्तारी का डर दिखाकर वसूली की तारीख आगे बढ़ाने के नाम पर पांच हजार रुपये मांगे। एंटी करप्शन टीम ने डीएम को पूरे मामले से अवगत कराया। अमीन के खिलाफ दो स्वतंत्र गवाह मिले। इनको साथ लेकर टीम ने बुधवार की सुबह तहसील जाकर याकूब से पांच हजार रुपये लेते अमीन को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे एंटी करप्शन कोर्ट मे पेश किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव