एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ी महिला लेखपाल

बरेली। शुक्रवार की सुबह एंट्री करप्शन की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते एक महिला लेखपाल को गिरफ्तार किया है। वह एडीएम प्रशासन के आवास के पास किसान से रिश्वत ले रही थी। इसी दौरान उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। लेखपाल के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे एयरफोर्स गेट के पास रहने वाले निगम कुमार कुलश्रेष्ठ ने अपनी पत्नी कमला देवी के नाम पर मकरंदपुर गांव में जमीन खरीदी थी। इसी का दाखिल खारिज होना था। लेखपाल सीमा देवी इसके लिए निगम कुमार को कई महीने से टरका रही थी। दाखिल खारिज करने के एवज मे रिश्वत मांग रही थी। निगम कुमार ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। वहां से प्रारंभिक जांच के बाद टीम ने डीएम से मिलकर दो स्वतंत्र गवाह लिए गए। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन के आवास के पास से लेखपाल सीमा देवी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि लेखपाल सीमा देवी ने दाखिल खारिज के बदले 10 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी लेकिन सौदा पांच हजार मे तय हुआ। यही पांच हजार रुपये की रकम लेते सीमा को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ थाना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। लेखपाल को जेल भेजने से पहले जिला अस्पताल मे उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *