बरेली। आला हजरत उर्स के चलते रजा एक्शन कमेटी की ओर से जायरीन की सेवा के लिए कैंप लगाया गया है। जायरीन को कमेटी की ओर से फ्री ऑटो सेवा की व्यवस्था कराई जाएगी। 11 सितंबर को अधिक जायरीन आएंगे। ऑटो की व्यवस्था इसलिए होगी। जिससे जायरीन को इस्लामियां ग्राउंड और मथुरापुर उर्स स्थल जाने मे कोई दिक्कत न हो। बरेली जंक्शन, सिटी स्टेशन, इज्जतनगर स्टेशन, पुराना रोडवेज और सेटेलाइट बस स्टैंड पर जायरीन की सेवा को कार्य सेवको की ड्यूटी नामित की गई है। 11 सितंबर को आला हजरत कमेटी की ओर से भी जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया मे शिविर लगाया जाएगा। क्योंकि, जायरीन विभिन्न देशों और राज्यों से आएंगे। उनकी भाषा समझने को शिविर में विशेष तौर पर अनुवादक रहेंगे। जो उनको जानकारियां देंगे। उनको उर्स स्थल पहुंचाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव