बरेली। सुन्नी-बरेलवी मसलक के नामवर उलमा, मुफ्ती सलमान अजहरी, जो कि पिछले करीब सात महीने से गुजरात की जेल मे बंद है। आला हजरत के 106 वें सालाना उर्से रजवी के मंच से उनकी रिहाई की आवाज उठी है। दरगाह आला हजरत, सुन्नी-बरेलवी मुसलमानों का केंद्र हैं। ताजुश्शरिया के उर्स में भी उनकी रिहाई की आवाज जोर-शोर से उठाई गई थी और अब उर्से रजवी में उनके चाहने वाले रिहाई के पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे है। मुफ्ती सलमान अजहरी 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ स्थित एक जलसे में शामिल हुए थे। जहां उनकी एक तकरीर पर शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से मुफ्ती सलमान अजहरी जेल में बंद हैं। और उनके चाहने वाले उनकी रिहाई को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। मुफ्ती सलमान अजहरी आला हजरत के शैक्षिक मिशन को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख उलमा में शुमार हैं। यहां दरगाह आला हजरत से जुड़े उलमा भी समय-समय पर उनकी रिहाई की आवाज उठाते रहे हैं। यहां 29 अगस्त से तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी मनाया जा रहा है। जहां देश-दुनिया से लाखों जायरीन बरेली पहुंचे हैं। लाखों की भीड़ के बीच मुफ्ती सलमान अजहरी के समर्थक उनकी रिहाई के बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे हैं। इससे पहले रात की कांफ्रेंस मे भी उलमा ने उनकी रिहाई के लिए दुआएं की थी।।
बरेली से कपिल यादव