उमंग में गुरुओं ने कथक, भरतनाट्यम मे दिखाया अपनी कला का प्रदर्शन

बरेली। रविवार को एसआरएमएस रिद्धिमा मे गुरुओं ने उमंग कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन किया। कथक, भरतनाट्यम, गायन, वाद्ययंत्रों और थिएटर के गुरुओं ने दर्शकों के साथ श्रोताओं की वाहवाही लूटी। वाद्ययंत्रों के गुरुओं उमेश मिश्रा (सारंगी), कुंवर पाल (सितार), सूर्यकांत चौधरी (वायलिन), आशीष सिंह (की बोर्ड), हिमांश चंद्रा (गिटार), सोनू पांडेय (बांसुरी), सुमन विस्वास (मृदंगम), अमरनाथ (तबला) ने अपने वाद्ययंत्रों से राग जोग को प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आरंभ किया। जय जय हे, जय जग जननी प्रार्थना पर भरतनाट्यम गुरु तनय ने मां सरस्वती की आराधना की। भरतनाट्यम गुरु रोबिन ए ने गोवर्धन गिरधारी पर अपनी प्रस्तुति दी। गायन गुरु प्रियंका ग्वाल ने राग भैरवी पर आधारित बात चलत मोरी को अपनी आवाज दी। गायन गुरु स्नेह आशीष दुबे ने सूरत पिया की छिन बिसरी को अपने स्वरों में प्रस्तुत किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति, आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. रीटा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *