बिहार : वैशाली(हाजीपुर) जिले के पातेपूर प्रखंड स्थित टेकनारी पंचायत के उप मुखिया मो0 मतीन पर लगा अविश्वास 14 वार्डों में 5 वार्ड उतरे समर्थन में वहीं 9 वार्डों ने अविश्वास लगा कर मो0 मतीन को हटाया। दिनांक 21/7/18 को हुई वार्ड सदस्यों की बैठक की गई जिसके बाद पंचायत सचिव शिवकुमार ,मुखिया दिलीप सिंह, एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई। वार्ड संघ के पंचायत प्रवक्ता सह वार्ड सदस्य जगदीश सिंघ ने उप मुखिया मो0 मतीन पर आरोप लगाते हुए कहा की उप मुखिया पद के लिए उचित नही है । क्यूंकि देश की सबसे बड़ी पर्व 26 जनवरी व 15 अगस्त जैसे मौके पर भी समय से नही पहुंचते है और पंचायत के विकाश कार्यों में भी अपनी रुचि नही रखते है ।
वहीं वार्ड संख्या 7 की वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा के उप मुखिया का पद संभालते हुए ढाई साल हो गए मगर कभी भी वार्ड सदस्यों के सम्पर्क में नही रहे।
इन सब बातों के बाद जब उपमुखिया मो0 मतीन को अपनी सफाई देने को कहा गया तो वे असमर्थ रहे। जिसके बाद मुखिया दिलीप सिंह ने आदेश देते हुए पंचायत सचिव शिवकुमार को मतविभाजन का आदेश दिया, जिसके बाद वोटिंग शुरू हुई जिसमें कुल मुखिया समेत 15 वोट पड़े जिसमें एक वोट अवैध पाया गया और 14 में 5 वोट मो0 मतीन के पक्ष में वहीं 9 वोट विपक्ष में पड़े जिसके बाद टेकनारी पंचायत में उपमुखिया की कुर्सी खाली हो गई
कई वार्ड सदस्य ने अपनी जनसम्पर्क तेज करदी है ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार