बरेली। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सोमवार को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एसएसपी से मुलाकात की। व्यापारियों ने छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में व्यापारियो की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस व रिनुअल प्रक्रिया को सरल किया जाए। इसके साथ ही त्वरित कार्यवाही के साथ थानों में व्यापारी सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना, लाइसेंस व पंजीयन की चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न बंद हो। महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि शांति समिति की मीटिंग मे उद्योगपतियों को बुलाए जाने की मांग की। एसएसपी ने व्यापारियों को बैठकों मे बुलाए जाने व समस्याओं का निराकरण काआश्वासन दिया है। व्यापारियों ने बुके देकर एसएसपी का स्वागत किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, संजीव गुप्ता, देवेंद्र पाल सिंह, जिला युवा अध्यक्ष अनुज गुप्ता, राहुल सक्सेना, अंशुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे। बही व्यापारी की समस्याओं को लेकर मेयर उमेश गौतम से भी मिला। महानगर वरिष्ठ अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने मेयर को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। मेयर उमेश गौतम ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही मेयर द्वारा कर्मचारी नगर मे स्थित एक पार्क भारतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर को गोद दिया। महानगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने गोद लिए पार्क के रख रखाव का जिम्मा लिया।।
बरेली से कपिल यादव