उत्तर पुस्तिकाओं से निकल रहे 50-100 रुपये के नोट, 15 शिक्षकों का रोका वेतन

बरेली। जिले मे चार दिनों मे अब तक 3,31,386 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। अब अगले चार दिनों में शेष 3,34,424 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परिणाम प्रयागराज भेजा जाएगा। मंगलवार को 1,00,956 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इनमें जीआईसी में 27,622, इस्लामिया इंटर काॅलेज में 25,210, एसवी इंटर काॅलेज में 29,176, और जीजीआईसी में 36,663 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि आगामी चार दिनों में मूल्यांकन खत्म करने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे नए सत्र को समय पर शुरू किया जा सके। वही यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं से 50, 100 और 10 रुपये के नोट भी निकल रहे है। इसके अलावा उत्तर पुस्तिकाओं मे परीक्षार्थियों की ओर से पास करने के लिए भावनात्मक निवेदन भी लिखे गए है। मूल्यांकन मे किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। वही डीआईओएस ने मूल्यांकन के दौरान मंगलवार को अनुपस्थित 15 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया। इन सभी शिक्षकों की ड्यूटी एसवी इंटर काॅलेज में हाईस्कूल की परीक्षा के मूल्यांकन में लगाई गई थी। इनमें पांच राजकीय और 10 अशासकीय शिक्षक हैं। मंगलवार को चार केंद्रों पर मूल्यांकन में 31 सौ शिक्षकों की तैनाती की गई, इसमें से 2130 ही मूल्यांकन में पहुंचे इसके अलावा 970 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इनमें जीआईसी में 182, इस्लामिया इंटर काॅलेज में 257, एसवी इंटर कालेज में 242 और जीजीआईसी में 289 शिक्षक अनुपस्थित रहे। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि मंगलवार को अनुपस्थित शिक्षकों के प्रति अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई। साथ ही सभी का डाटा शासन को भेज दिया गया है। इनमें अशासकीय शिक्षकों के विद्यालयों की मान्यता निरस्त करने की भी संस्तुति की गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *