उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल के नगर पंचायत घनसाली में तारकाेल में फंसी गाय काे सुरक्षित निकाला। कल जो गाय तारकोल में फंसी हुई थी उस गाय को तारकोल से बाहर निकालकर उसका इलाज कर घनसाली व चमियाला के पशु चिकित्सकों से सफल प्रयास के बाद कार्य को पूर्ण रूप से सफल कर गाय को स्वस्थ कर दिया गया है। इसमें सभी प्रेमियों ने मदद कर इस मुहिम को पार लगा दिया और यह गाय अब पूर्ण रुप से स्वस्थ है। सभी के प्रयासों से पशु को जीवन दान मिल गया।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल