उत्तराखंड- जनपद नैनीताल में शनिवार सुबह नेशनल हाइवे में हल्दुवा गांव के समीप कार के पेड़ से टकराने पर उसमे सवार चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एकमात्र दो साल के बच्चे की जान बच गई। तीन मृतक एक ही परिवार से हैं। कार से पांच लोग देहरादून से हल्द्वानी जा रहे थे। रामनगर से 11 किलोमीटर पहले हल्दुआ गांव के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई।
इस भीषण हादसे में चालक सूरत सेनी पुत्र राम गोपाल निवासी राजनगर ज्वालापुर हरिद्वार, पूजा मेरिया, उसके पति हिमांशु असवल निवासी हिमाद्री लेन नम्बर 4 नेहरुग्राम नत्थनपुर देहरादून, एवं पूजा की सास सरोज बाला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पूजा का दो साल का बच्चा बच गया। मृतकों को काशीपुर 108 एम्बुलेंस से रामनगर सयुंक्त चिकित्सालय लाया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार हल्द्वानी जा रहे थे। पूजा का हल्दावनी में मायका है।
अल्मोड़ा में नगर से लगभग पांच किमी दूर सेंट्रल स्कूल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। संयोग से हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। शुक्रवार को खाली ट्रक अल्मोड़ा से कोसी की ओर जा रहा था। अचानक सेंट्रल स्कूल के पास ट्रक में कोई तकनीकी खामी आ गई। चालक ने ट्रक को नियंत्रित करने का काफी देर तक प्रयास किया। लेकिन असफल रहने पर वह ट्रक से कूद गया और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद चालक वहां से चला गया। बताया जा रहा है कि ट्रक से कूदते वक्त उसे हल्की खरोंच आई हैं।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट