उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद देहरादून के विधानसभा मुख्यालय सहसपुर बाजार में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सामने बना सार्वजनिक शाेचालय बिना देख रेख के कारण बंद हाे गया है व अब यहां पर पूरी तरह से गंदगी का ढेर लगा है। जुआरियाें के लिए ताश खेलने का अड्डा बन चुका है। सहसपुर बाजार में केवल यही एक शौचालय है जंहा पर अब गाडी वालाें द्वारा गाडी पार्क की जाती है यदि काेई महिला शौचालय जाना चाहे तो वह वहां जुआरियाें व गाडी वालाें की भीड के कारण नही जा सकती है वही सहसपुर के दाेनाें आेर बह रहे नालाें में पन्नियाें का कचरा पडा हुआ है आैर नालाें में गंदा पानी जमा हुआ है सरकार ने पन्नियाें पर वैन लगा रखा है परंतु फिर भी पूरी तरह से बाजार में पन्नियां धड़ल्ले से बिक रही है लाेगाें का स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधियों से से कहना है कि वे इस समस्या पर ध्यान दें व संबंधित शौचालय काे पुनः शुरू किया जाय और पार्किंग हटाई जाये।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत सिंह असवाल, पौड़ी गढ़वाल