उत्तराखंड- उत्तराखंड जनपद उत्तर काशी के पुराेला निवासी राजपाल रावत ने कहा कि वाे उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से लगातार हो रहे पलायन काे 45 दिन में राेक देंगें व हर युवा काे सशक्त बना देंगें राजपाल रावत का कहना है कि वे सरकार के पास अपने प्रोजेक्ट को लेकर गए थे परंतु राज्य के मुख्यमंत्री व पलायन आयोग के अध्यक्ष द्वारा उनकी बात को अनसुना कर दिया गया पवन के साथ अभद्रता भी की गई राजपाल रावत में विगत वर्षों में जिला उद्योग केंद्र खादी ग्राम उद्योग के माध्यम से कई बार अपने उद्योग के लिए लोन अप्लाई किया था परंतु स्थानीय बैंकों द्वारा उन्हें सपोर्ट नहीं किया गया व राजपाल रावत ने अपने गांव में अपना निजी छोटा प्रोजेक्ट शुरू किया जिसे की शासन द्वारा तोड़ दिया गया था परंतु फिर भी रावत जी ने अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया राजपाल रावत का कहना है कि उन्होंने आरटीआई लगाकर अपने ग्राम सभा व जिला स्तर के विकास कार्यों की जानकारी मांगी थी जो जानकारी बहुत ही भिन्न थी उनके क्षेत्र में उन लोगों के नाम पर ऐसा आवंटन किया गया था जिन्होंने कभी मजदूरी की ही नहीं थी रावत जी के अनुसार उनके चित्र में लाखों रुपए के घोटाले हो चुके हैं जो कि राजनीतिक लोगों ने किए हैं जिन पर कई बार कार्यवाही के लिए राजपाल रावत में शासन को पत्र भेजा था परंतु शायद शासन भी उनके साथ मिल गया जिस कारण कोई भी कारवाई नहीं हो पाई राजपाल रावत ने वीडियो के माध्यम से अपने सभी आरटीआई के दस्तावेजों को दिखाया है वह लघु उद्योग कौन से चल सकते हैं पहाड़ों में इस बारे में भी विवरण दिया है उनका कहना है कि छोटे-छोटे उद्योग लगाकर वही पहाड़ का पलायन रोक सकते हैं उनके पास 156 उद्योगों की लिस्ट है जिनमें कई उद्योग ऐसे हैं जोकि 5000 से 25000 तक के इन्वेस्टमेंट से शुरू हो सकते हैं और उनसे कमाई भी बहुत अच्छी हो सकती है जिससे उत्तराखंड का युवा गांववासी सशक्त बन सकता है लेकिन राज्य सरकार की निष्क्रियता को देखते हुए लग रहा है कि वह राजपाल रावत के प्रोजेक्ट को आगे नहीं बढ़ना देना चाहते जिस कारण हुए राजपाल रावत की बात को अनसुना कर दे रहे हैं राजपाल रावत का कहना है कि सभी उत्तराखंड के युवा उनके इस वीडियो को देखें वह उनसे संपर्क करें साथ में मिलकर अपने पहाड़ को सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे इंद्रजीत सिंह असवाल पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार काे राजपाल रावत का चेलेंज: 45 दिन में राेक दूंगा पलायन हर युवा काे बना दूंगा सशक्त
