उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के सतपुली तहसील में बना हंस फाउंडेशन बाबा भाेले जी महाराज व माता मगला द्वारा संचालित अस्पताल मात्र शाे पीस साबित हाे रहा है। सतपुली पांच सौ गाँवों के केंद्र में बना ये अस्पताल बिना सुविधा व बिना डाकटराें के मात्र दिखावा है ।
महावीर सिंह ग्राम बंदूण मला बदलपुर के पिछले कुछ दिनाें से यहां पर पीलिया का ईलाज कराने आ रखे हैं परंतु जब डाकटराें द्वारा ईलाज संभव नहीं हुआ ताे अस्पताल ने इन्हें अन्य इलाज कराने की बात कहकर टाल दिया। क्या हम पहाड़ियों के साथ ये मजाक नही है इस अस्पताल में मात्र पट्टी व बुखार सर्दी की दवाईयां उपलब्ध हैं व इन्ही मरीजाें के डाकटर यहाँ उपलब्ध है। ऐसे मे क्षेत्रीय लोगों का अस्पताल प्रबंधन से कहना है कि
या ताे इस अस्पताल में डाक्टरों की नियुक्त की जाये जिससे स्थानीय लोगों को अस्पताल का फायदा मिल सके अन्यथा इस अस्पताल काे पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाये।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल