उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के पट्टी पैडलसंयू के प्राथमिक विद्यालय का रास्ता है जिसका सड़क निर्माण से जगह-जगह टूट चुका है ठेकेदार द्वारा सड़क पर रास्ते के ऊपर अवैध खनन करने से पूरा रास्ता बर्बाद हो गया है इस रास्ते से बच्चों का स्कूल आना जाना रहता है यहां से पत्थर बेचा जाता है है एवं पत्थर बाहर जा रहा है भूमि वन श्रेणी की है जिस पर कोई भी कार्य नहीं हो सकता है इसकी शिकायत कई बार पट्टी पटवारी तहसीलदार को के पास की गई है जिससे कई बार कार्य रुक जाता है फिर शुरू हो जाता है विद्यालय में पानी भी कमी है हेडपंप बंद है इस बारे में कई बार स्थानीय जनता द्वारा विधायक व जिला अधिकारी काे सूचना दी गई परंतु इस पर काेई भी कार्य वाही नही हाेती राज्य सरकार से अनुरोध है कि कृपया इस पर ध्यान दिया जाय ताकि स्कूल सुचारु रूप से चल सके।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल