उत्तराखंड : रा.पू.मा.वि.-जगदेई नैनीडांडा ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

उत्तराखंड: रा.पू.मा.वि.-जगदेई , वि.क्षे. नैनीडांडा, पौड़ी गढ़वाल का पंचम वार्षिकोत्सव व विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “बाल अभिव्यक्ति” के चतुर्थ अंक के लोकार्पण का कार्यक्रम, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री चमनसिंह रावत जी स. निदेशक, गृह मंत्रालय भारत सरकार (रिटा. ), श्री मनवरसिंह रावत जी स.निदेशक ( केन्द्रीय सम्पदा मंत्रा.भारत सरकार), श्रीमती पूनम रावत जी अध्यक्षा केन्द्रीय भण्डारण दिल्ली, श्री हर्षपाल चौधरी जी प्रबन्ध निदेशक अम्बे फाइटोएक्सट्रैक्ट्स प्रा. लि. सीली मल्ली , श्री K V Singh जी सीनियर मैनेजर अम्बे फाइटो., श्री चन्द्रकान्त नेगी जी H.R. अम्बे फाइटो., श्री गोविंद सिंह रावत जी सांसद प्रतिनिधि,श्री कमलेश कण्डारी जी अध्यक्ष प्रा.शि.संघ नैनीडांडा की गरिमामयी उपस्थिति व भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता की मौजूदगी ने आयोजकों व बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया ।
वर्षभर की शैक्षिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा व अन्य उपलब्धियों के आधार पर कु. रुचि रावत को सर्वश्रेष्ठ छात्रा व सागर भदोला को श्रेष्ठ छात्र चुना गया । जिन्हें श्री मनवरसिंह रावत जी ने अपनी माताजी की स्मृति में 1100/ 1100 ₹ का नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। श्री रावत जी हर वर्ष विद्यालय के दो श्रेष्ठ बच्चों को यह पुरस्कार देते हैं।
श्री चमनसिंह रावत जी अस्वस्थता के बाद भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए व उन्होंने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्धन बच्चों के सहायतार्थ 2500₹ प्रदान किये।
श्री हर्षपाल चौधरी जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीनासिंह जी ने विद्यालय के प्रत्येक बच्चे को अपनी कम्पनी की ओर से एक-एक स्कूल बैग प्रदान कर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान ला दी व अभिभावकों की कुछ परेशानी दूर कर दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सत्यपाल यादव जी ने विद्यालय की अब तक की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 2011 में स्थापित इस विद्या. में जहाँ शुरू में छात्र संख्या मात्र 23 थी,वह आज बढ़कर 66 हो गयी है।
विद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राएं विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक व क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर व लगभग 50 छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं व राज्य स्तर पर भी कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पा चुके हैं।
विद्यालय की 5 छात्राओं का चयन राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के ट्रायल हेतु भी हो चुका है।
अब तक विद्यालय के कुल 27 छात्र-छात्राओं का चयन NMMSS (राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृति परीक्षा) , श्रीदेव सुमन व शिवानन्द नौटियाल स्मृति छात्रवृति परीक्षा हेतु हो चुका है।
विद्यालय के होनहार छात्र अभिषेक ध्यानी का चयन कक्षा 9 में जवाहर नवोदय विद्यालय हेतु 2016 में हो चुका है।
विद्यालय परिवार लगातार पांच वर्षों से स्वयं के आर्थिक संसाधनों से वार्षिकोत्सव व लगातार चार वर्षों से विद्यालय पत्रिका प्रकाशित करता आ रहा है।
ग्राम प्रधान श्री विनोद रावत जी व विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के आर्थिक सहयोग से विद्यालय में क्रीड़ा स्थल व भोजन कक्ष (15×50फीट) का निर्माण किया जा चुका है। जिसकी फिनिशिंग हेतु श्री मनवरसिंह रावत जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पूनम रावत जी द्वारा 50000₹ की धनराशि दानस्वरूप प्रदान की गई।
सभी अतिथियों ने आज तक की उपलब्धियों के आधार पर विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की व भविष्य में भी विद्यालय को हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुन्दर – सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। । जिस कारण लोग सुबह 10 बजे से सायं 4:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।
उपस्थित जनों ने विद्यालय परिवार द्वारा भोजन में परोसे गये चैसू(मसफणि), भात, रोटी, तिमले की सब्जी,रायता व चटपटी चटनी का चटकारा मारकर आनन्द लिया।
अन्त में वि.प्र.समिति के अध्यक्ष श्री सुनील चौहान जी ने सभी उपस्थित जनों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।

सहयाेग : धर्मेन्द्र नेगी

इंद्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *