उत्तराखंड मे यूसीसी शरीयत के खिलाफ नहीं तो अमल करेंगे- मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली। उत्तराखंड मे सोमवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना ने कहा कि मुसलमान कानून पर अमल करता है और सम्मान करता है। उत्तराखंड में सोमवार से लागू किए जाने वाले यूसीसी का अगर शरीयत से कोई टकराव और उसके उसूलों के खिलाफ नहीं है तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करेगा। अगर शरीयत के खिलाफ होगा तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करने पर बाध्य और मजबूर नही है।उत्तराखंड राज्य में यूसीसी लागू किये जाने पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शाहबुद्दीन रजवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुसलमान कानून पर अमल करता है और सम्मान करता है। उत्तराखंड में आज से लागू किए जाने वाले यूसीसी का अगर शरीयत से कोई टकराव ओर उसके उसूलों के खिलाफ नहीं है तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करेग।अगर शरीयत के खिलाफ है और टकराव की स्थिति रही तो मुसलमान यूसीसी पर अमल करने पर बाध्य ओर मजबूर नहीं है। मौलाना ने कहा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंघ धामी भारत में एक धर्म के अलंबरदार बनना चाहते है और यूसीसी लागू किया जाने का फैसला उनका एक तरफा है। जबकि सभी समुदाय से राय लेनी चाहिए थी। उनके द्वारा बनाई गई कमेटी ने सभी समुदाय से राय मशवरा नहीं लिया है। खास तौर पर मुसलमानों से दूरी बनाए रखी गई, इसलिए ये फैसला एक तरफा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *