देहरादून- उत्तराखंड जनपद देहरादून के विधानसभा विकासनगर व विधानसभा मसूरी के बीच ग्राम पंचायत मटाेगी के चाेटी पर स्थित भगवान श्री बलराम जी का मंदिर जिसे कि हम भदराज महाराज के नाम से जानते हैं भादाें मास की संक्रांति के दिन यहां पर भव्य मेला लगता है व हजाराें की संख्या में टिहरी गढ़वाल व विनहार क्षेत्र देहरादून जाैनसार विकासनगर हिमाचल के भक्त यहां पर भगवान बलराम जी का आशीर्वाद लेने आते हैं आज बैसाखी के शुभ अवसर पर भदराज महाराज के मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई इस माैके पर मंदिर में सैकडाें की संख्या में भक्त पहुँचे विगत दस अप्रैल से मंदिर में पूजा अनुष्ठान चल रहा था आज मूर्ति स्थापना के साथ समाप्त हुआ मंदिर में महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन भी किया गया था जिसमें जाैनसार की गायक रेशमा ने समा बांधा इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नाैटियाल सचिव डी.एस.पुंडीर बलवंत ताेमर मनाेज ताेमर श्रीपाल ताेमर (मंदिर के हजार) पूर्व विधायक मंसूरी घुनसाेला जी विधायक गणेश जाेशी भारतीय किसान संघ के काेषा अध्यक्ष नरेश नाैटियाल आदि लाेग माैजूद थे।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट
उत्तराखंड: भगवान बलराम जी के मंदिर भदराज में हुई मूर्ति स्थापना
