उत्तराखंड बागेश्वर- जनपद के तहसील गरुड़ के हरिनगरी गांव में एक बच्चे को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है।गरुड़ ब्लॉक के हरिनगर में कल देर सायं 8.40 बजे के करीब करन पुत्र दीपक राम उम्र 5 साल को गुलदार घर के आंगन से उठा ले गया। घटना उस समय घटी जब करन खाना खा कर हाथ धोने बाहर आया हुआ था । घटना की सूचना ग्राम प्रधान लक्ष्मण राम ने दी। उन्होंने बताया कि गुलदार बच्चे को पास के ही जंगल मे ले गया है। उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नही मिली। सूचना वन विभाग को दे दी है। घटना के बाद बच्चे के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। इस तरह की घटनाएँ कई जगहाें पर घट चुकी है परिवार को किसी प्रकार की सरकारी सहायता नही मिली है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल पौड़ी गढ़वाल