Breaking News

उत्तराखंड की असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत का प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में हुआ अतिथि व्याख्यान

*सड़क सुरक्षा जागरूकता व स्वामी शिवानंद सरस्वती के शैक्षिक विचारों पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

बरेली- एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में सड़क सुरक्षा जागरूकता व स्वामी शिवानंद सरस्वती के शैक्षिक विचारों पर उत्तराखंड की असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत का अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा की नवाचारी पहल से यह आयोजन हुआ जिसमें जय अरिहंत एकेडमिक इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी, उत्तराखंड में बीएड विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर रीता पंत ने बच्चों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जरूरी टिप्स दिए साथ ही स्वामी शिवानंद सरस्वती के शैक्षिक विचारों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पार्पण कर किया गया। संचालन कक्षा चार के अभिमान व अंशु ने किया। वेलकम स्पीच कक्षा चार के प्रज्ञन्य शर्मा ने प्रस्तुत की। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि रीता पंत ने बच्चों को यातायात के नियमों, ट्रैफिक सिग्नल, चिह्नो एवं संकेतों के विषय में बहुत ही सरल एवं सहज ढंग से जानकारी दी और बताया की ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से सिर्फ भारत में ही 16 बच्चे औसतन सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। रीता पंत ने स्वामी शिवानंद सरस्वती जी के बच्चों के लिए बहुत उपयोगी शैक्षिक विचारों पर भी प्रकाश डाला। सहायक अध्यापक लोचन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह के साथ राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनवती व रूपदेवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *