उत्तराखंड और यूपी की दोस्ती का प्रतीक बना बहेड़ी के नौली गांव का मित्र वन

बरेली। प्रदेश भर मे थीम आधारित पौधारोपण कर वन विभाग विशिष्ट वनों की स्थापना कर रहा है। इसी क्रम मे उत्तराखंड से यूपी की मित्रता के प्रतीक के तौर पर मंगलवार को बहेड़ी वन रेंज में उत्तराखंड का राजकीय पौधा व यूपी का राजकीय पौधा सीता अशोक का रोपण किया गया। मंगलवार को बहेडी रेंज के अन्तर्गत ग्राम नौली ग्राम समाज की भूमि पर 1.00 हेक्टेयर क्षेत्र मे पौधारोपण कर मित्र वन की स्थापना की गई। उत्तराखण्ड राज्य के उधमसिंह नगर से जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उत्तर प्रदेश के बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी बहोरनलाल मौर्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यकम में उत्तराखण्ड राज्य का राज्य वृक्ष बुरांश का पौधा एवं उत्तर प्रदेश राज्य के राज्य वृक्ष सीता अशोक के पौधों के साथ-साथ अमलतास, गुलमोहर, जामुन, अर्जुन, पाकड, पीपल, बरगद, बॉटल बुश आदि पौधे लगाए। कार्यक्रम मे सिरसा कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक कौशल कुमार एवं बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में कुल 1600 पौधों का रोपण हुआ। पौधों की सुरक्षा हेतु स्थल की तार-बाड की गई। कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक रुहेलखंड जोन विजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी प्रभागीय वनाधिकारी, एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्वा पाण्डेय और क्षेत्रीय वनाधिकारी बहेड़ी वैभव चौधरी आदि के नेतृत्व में मित्र वन की स्थापना की गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *