पौड़ी गढ़वाल- आज देहरादून में अखिल भारतीय पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक हुई जिस बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल से प्रभु पाल सिंह रावत व बीरोंखाल से डी पी एस रावत और यमकेशवर से प्रदीप कुमार चौबट्टाखाल विधानसभा से इंद्रजीत असवाल जिला रुद्रप्रयाग से चरण सिंह नेगी ने अपने विचार रखे पहाड़ को बचाने के लिए क्या किया जाए। इस मामले में प्रभु पाल सिंह रावत ने कहां की पहाड़ के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकारी स्वरोजगार योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाएं वह युवाओं को मार्केटिंग अन्य तरह की ट्रेनिंग दिलाई जाए युवा क्या करना चाहता है पहले उससे पूछा जाए फिर युवा को एवीपी टीम अपने साथ में लेकर उसके लिए लघु उद्योग स्थापित करवाने में मदद करें।
महिलाओं को घर में रोजगार मिले जिससे महिला पुरुष दोनों सशक्त बन सके ।डी पी एस रावत ने कहा कि पहाड़ से लगातार पलायन हो रहा है इसका एक ही कारण है पहाड़ में रोजगार चिकित्सा शिक्षा आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए इसके लिए टीम सरकार पर दबाव बनाए जिससे पहाड़ों में स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा प्रारंभ की जाए तभी पहाड़ का बच्चा सशक्त बन सकता है इसी क्रम में चरण सिंह नेगी ने कहा कि पहाड़ में जब युवा कुछ स्वरोजगार करना चाहता है तो सरकारी सिस्टम साथ नहीं देता यदि खादी ग्राम उद्योग जिला उद्योग केंद्र मिस वर्ल्ड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना आदि सरकार ने लांच कर रखे हैं या विभाग बना रखे हैं तो इन विभागों से डायरेक्ट युवाओं को सहायता मिलनी चाहिए न की विभागों की मान्यता के बाद युवा बैंकों में भटके क्योंकि पहाड़ के युवा इन विभागों से फाइल पास करवा कर लाता है और बैंक उसे रिजेक्ट कर देता है इसलिए इस व्यवस्था को बदलने के लिए हमारी टीम को पहाड़ के युवाओं का साथ देना होगा। जिससे एवीपी टीम भी मजबूत होगी वह पहाड़ के युवा सशक्त होंगे इसी क्रम में प्रदीप कुमार ने कहा कि उनकी टीम पहाड़ के हर युवा का साथ देगी हर युवाओं से आवाहन है कि वह एवीपी टीम का साथ दें और टीम पहाड़ के हर युवा के साथ हर दम तैयार रहें इस बैठक में 30 लोगों ने शिरकत की जो कि पहाड़ के जिलों से देहरादून में आए थे । टीम ने कहा कि अब दूसरी बैठक जिला रुद्रप्रयाग में अगले माह होगी इस बैठक की जिम्मेदारी चरण सिंह नेगी करेंगे।
– पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत सिंह असवाल
उत्तराखंड: अखिल भारतीय पार्टी की देहरादून में हुई रणनीतिक बैठक संपन्न
