पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद देहरादून में
शीला रावत के समर्थन में आज धरने पर कुमारी प्रिया सिल्सवाल, श्रीमती अलंकार तिवारी, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती रजनी मलासी, योधराज त्यागी जी, कॉमरेड संजीव जी, सी पी शर्मा, ब्रम्हपाल जी और राजेंद्र सिंह नेगी जी सहित अन्य मौजूद रहे।
आज धरना स्थल पर शीला रावत ने मीडिया और बैनर के माध्यम से अपनी मांगे, सार्वजनिक की-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, सम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम. पी. एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन।
साथ ही, यह संदेश भी दिया कि उनकी यह लड़ाई उन तमाम साथियों के हित में है जो किसी न किसी प्रकार से अधिकारियों के उत्पीड़न के शिकार होकर अपनी आवाज नहीं उठा पाते।
लम्बे समय से कार्यालय के आस पास फैली गंदगी की साफ सफाई को नगर निगम को सूचित किया गया। जिसके बाद नगर निगम द्वारा यूसैक कार्यालय के आस पास साफ सफाई कर ‘स्वच्छ दून, सुंदर दून’ की मुहिम में सहयोग किया।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट