उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल सतपुली सिसलडी माेटर मार्ग के कांडाखाल में मैकस खाई में गिरी थी जिसमें कि लक्ष्मी देवी दिवान सिंह उषा रावत जमुना देवी दरवान सिंह व डराईवर आनंद सिंह घायल हुए थे घटना के तुरंत बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल रावत व क्षेत्रीय लाेगाें ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाडी से बाहर निकाला व अनिल रावत द्वारा अपनी निजी गाडी में घायलाें काे हंस फाउंडेशन अस्पताल चमाेली सैण पहुँचाया गया था इसी के साथ घायलों की मरहम पट्टी तक अनिल रावत व यशवंत नेगी अस्पताल में ही मौजूद थे लेकिन एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा कहा गया है कि पुलिस माैके पर पहुँची थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि पुलिस काे सूचना भी घायलों की मरहम पट्टी के बाद दी गई थी इसके बावजूद पुलिस अस्पताल में घायलों को कुशल मंगल पूछने तक नही आई थी।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल