देहरादून-उत्तराखंड जनपद देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्यय जी एंव प्रधान जी स्वरूप सिंह पुंडीर जी का एवं वार्ड मेंबर अरुण बिष्ट जी का हमारे क्षेत्र के ग्रामीणों का एवं मेरे युक्तेडियन साथी जितेंद्र सकलानी ,पोखरियाल जी धीरेन्द्र बिष्ट जी ,पुनम जोशी जी ,बिना पोखरियाल जी ,कांति मेहर जी गंभीर जी सतपाल एवं केनतुरा जी का एवं मेरे ग्रामीण वासियों का जिन्होंने मात्र 4 घंटे के अंदर शराब बंद हस्ताक्षर अभियान में 1,793 हस्ताक्षर करके दिखा दिया कि देवनगरी ऋषिकेश में किसी भी प्रकार का नशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने अपने तन मन धन से हमें सहयोग किया .और हस्ताक्षर अभियान को देखकर लगता है कि आने वाले समय में हमें ऋषिकेश की जनता अच्छा समर्थन देगी और कई ग्रामीण वासियों ने अपने विचार भी रखें जो कि हम आगे उन विचारों पर चल के शराब बंद अभियान में पूर्ण सफलता पाएंगे हमारा संकल्प है देवनगरी ऋषिकेश नशा मुक्त हो यूकेडी नेता राजेंद्र प्रसाद गैराेला ऋषिकेश द्वारा काफी पहले से नशे के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है व राजेंद्र गैराेला क्षेत्रीय समस्याओं व क्षेत्रीय लाेगाें की परेशानी के लिए भी आवाज समय समय पर उठाते रहे हैं।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट