उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल-उत्तराखंड जनपद पाैडी गढ़वाल के काेटद्वार टू बद्रीनाथ हाईवे पर जगह जगह आवारा पशुओं से भरा हुआ है। सतपुली मेन बाजार में भी कई आवारा पशुओं को घूमता देखा जा सकता है। पूरे हाईवे पर गाय व बछडे जगह जगह हैं एक आेर देश व प्रदेश में कई गाै रक्षक संगठन चल है वही दूसरी ओर पहाडाें में हर आेर हर सडक पर स्थानीय लोगों द्वारा छाेडे हुए जानवर गाय बछडे मिल जायेंगें। हिंदू धर्म में गाै काे माता का दर्जा दिया गया है वही दूसरी ओर लाेग गाय को दूध समाप्त हाेने के बाद सडकाें पर छाेड देते हैं सरकार ने गाैशाला भी बनायें है परंतु शायद इन गाैशाला की नजर पहाड पर नही पडती है राज्य सरकार से का भी इन आवारा पशुओं पर कोई ध्यान नही है। इन पशुओं के लिए भी पहाडाें पर गाैशाला बनाई जाय जिससे ये निरीह पशु आवारा न घूमें।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल