उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मिला सम्मान

बरेली। नीति आयोग के संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन विकास भवन सभागार मे हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा रश्मि पटेल और सीडीओ देवयानी ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमे विकास और स्थानीय भागीदारी की एक शानदार झलक देखने को मिली। कृषि, एनआरएलएम समेत चार विभागों ने उत्पादों के स्टॉल लगाए। डीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि 4 जुलाई से सितंबर 2024 तक नीति आयोग के निर्देशानुसार फतेहगंज पश्चिमी, दमखोदा और बहेड़ी ब्लाक मे संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य, कृषि, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किए गए थे। इन्हीं उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य विभाग व कृषि विभाग के जनपद स्तरीय और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ इन विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर्स (एसएचओ, एएनएम, आशा वर्कर आदि को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स से अपने अनुभव को साझा किया। कहा कि प्रथम आना आसान है लेकिन उसे बरकरार रखना मुश्किल काम होता है। हमें निरंतरता से काम करने की जरूरत है। ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह और सीडीओ देवयानी ने अधिकारियों के साथ-साथ सभी पांच ब्लॉकों के सीएम फेलो को भी शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिए। सीडीओ ने कहा कि जिन लोगों ने समाज के समग्र विकास में सराहनीय भूमिका निभायी है। उन्हें सम्मानित किया गया है। आने वाले समय मे यह कार्यक्रम जिले के अन्य विकास कार्यों को ठोस दिशा देने मे मील का पत्थर साबित होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *