नागल/ सहारनपुर- कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बसेडा एवं खटौली गांव के बीच रेलवे लाईन पर पापुलर की लकड़ी की जडें एवं सीमेंट के बने खम्भे डालकर उत्कल पुरी एक्सप्रेस रेल को पलटाने का असफल प्रयास किया।रेल चालक ने सूझबूझ से पटरी से रेल को सकुशल गुजारकर नागल रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सहायक स्टेशन मास्टर रविन्द्र कुमार को घटना की सूचना दी।जिससे रेलवे प्रशासन मे हडकंप मच गया।और दिल्ली व अम्बाला तक रेलगाड़ीयो को बीच स्टेशनों पर रूकवाया।इस घटना से लगभग दो घंटे रेलवे यातायात बाधित रहा।सहायक स्टेशन मास्टर रविन्द्र कुमार ने रेलवे कन्ट्रोल रूम को इस घटना कीसूचना दी।जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी,अपर पुलिस अधीक्षक देहात विधासागर मिश्रा, सीओ देवबन्द सिद्धार्थ, थानाध्यक्ष हरीश कुमार एवं आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।आरपीएफ के अधिकारियों ने दिल्ली से विनोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में डाग स्कवॉड की टीम को भी मौके पर बुला लिया।देर शाम करीब सात बजे देवबन्द से उत्कलपुरी एक्सप्रेस हरिद्वार के लिए चली ,जैसे ही वह नागल थानाअन्तर्गत गांव खटौली एवं बसेडा के बीच पँहुची तो रेल चालक ने रेलवे लाईन के बीचोंबीच कुछ पडा देखकर हार्न बजाया नहीं हटने पर उसनें सूझबूझ का परिचय देते हुए रेल की गति धीमी कर कन्ट्रोल किया और धीरे धीरे रेलवे लाईन से रेलगाड़ी को नागल रेलवे स्टेशन तक लेआया,तथा स्टेशन पँहुचकर इसकी सूचना सहायक स्टेशन मास्टर को दी।स्टेशन मास्टर की सूचना पर देवबन्द से आ रही दिल्ली पैसेंजर ट्रेन को तल्हैडी रेलवे स्टेशन पर, अम्बाला पैसेंजर ट्रेन को नागल स्टेशन पर, एवं शालीमार एक्सप्रेस को देवबन्द रेलवे स्टेशन पर रूकवाया।इस घटना से रेलवे यातायात दो घंटे बाधित रहा।दिल्ली से आये डाग स्कवॉड टीम को लेकर पुलिस ने रेलवे लाईन पर छानबीन शुरू कर दी तथा रेल दोहरीकरण कर रहे कम्पनी के सुरक्षा कर्मचारियो से पुछताछ की,आरपीएफ ने रेलवे लाईन पर सीमेंट से बने सात स्लीपर एवं पापुलर की लकडियों की बडी बडी जडों को रखा पाया।आरपीएफ के अधिकारियों ने देवबन्द से रेल पथ यातायात निरिक्षक दीपक कुमार एवं रेलवे तकनीकी टीम को मौके पर बुलवाकर रेल लाईन का परिक्षण कराया, रेल लाईन टुकड़ों में टुटी हुई थी जिसे तत्काल मरम्मत करवाकर रेल यातायात चालू कराया। आरपीएफ एवं डाग स्कवॉड की टीम अभी भी मौके पर ही मौजूद हैं।इस घटना से पूर्व भी इसी रेल लाइन पर इसके आसपास ही लोहे की एक बडी एगँल डाल कर ऐसी ही घटना को लगभग चार माह पूर्व भी अन्जाम दिया गया था।उसका भी आज तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।इस घटना के घटनाक्रम से लोगों मे अनहोनी को लेकर भय व्याप्त हैं।
– सुनील चौधरी सहारनपुर